एक छोटी सी कहानी 18
☝🏼 एक छोटी सी कहानी बोर्ड मीटिंग में सबने कहा – “हाँ।” नीता बोली – “मैं इसके पक्ष में नहीं हूँ।” “ टीम लीडर होकर विरोध ?” नीता बोली – “ नेतृत्व का मतलब सिर्फ समर्थन नहीं, सही के लिए खड़ा होना भी है ।” 👉 'ना' कहना, विरोध नहीं, विवेक होता है और नेतृत्व वहीं से जन्म लेता है 🗂️❌👔 श्रैयाँस कोठारी