एक छोटी सी कहानी 35
☝🏼एक छोटी सी कहानी
रवि – “मैंने सबसे अच्छा काम किया, फिर प्रमोशन क्यों नहीं?”
बॉस – “तू अकेले चमका… किसी को साथ नहीं जोड़ा।”
“लेकिन काम तो हुआ!”
“हाँ, पर टीम के बिना तू बल्ब है सूरज नहीं..."
👉 सच्चा लीडर रोशनी बाँटता है, अकेले नहीं चमकता।
श्रैयाँस कोठारी
*महाप्रज्ञ वाणी
ReplyDelete*सूरज अकेला ही चमकता हे
चांद तारों को साथ चमकने देता हे