Posts

Showing posts with the label sports

ग्रामीण अंचल और खेल

Image
समाचार पत्र में समाचारों के अंतर्गत जानकारी प्राप्त हुई एक ग्रामीण लड़की साइकिल पर अपने पिताजी को बिठाकर पंद्रह सौ किलोमीटर 5 दिन में पहुंच गई। अब उसकी प्रतिभा के लिए भारतीय साइकिलिंग संघ ने उसे अपने यहां आमंत्रित किया है , ऐसे समाचार पहले भी हमने कई बार प ढ़े , दौड़ में बुधिया के बारे में या अन्य व्यक्तियों के बारे में खबरें समय-समय पर अखबारों में छपी। जब लगता है , जो प्रतिभा है छुपती नहीं है , छप जाती है। प्रतिभाओं का ठेका केवल शहरी लोगों का ही नहीं है , ग्रामीण इलाके में भी बिना प्रशिक्षण के , बिना किसी बड़े तामझाम के भी बड़ा काम करने के लिए अच्छी प्रतिभाएं है। बस सवाल यह है उन्हें तराशना पड़ेगा । मैं याद करूं जब तीरंदाज लिंबाराम गांव से आए थे और ओलंपिक तक पहुंच गए । ऐसे कई छोटे-छोटे गांवों में प्रतिभाएं हैं , लेकिन लगता यह है कि हमारे जो हुकुम रा न है , उन्हें केवल शहरी प्रतिभाओं पर ज्यादा ध्यान होता है और गांव का जो मेहनत का काम करते है , वहां जिस तरीके की आबोहवा है , उस मेहनत में प्रतिभा एं ज्यादा कार्यकुशल बन सकती है। आप पिछले सालों की प्रतियोगी परीक्ष...