एक छोटी सी कहानी 25

☝🏼एक छोटी सी कहानी

इमारत की छत पर खड़े होकर बेटे ने कहा – “पापा, ये मकान का सबसे ऊँचा हिस्सा है!”

पिता नीचे देखकर बोले –
“ऊँचा तो है… पर जो नींव ज़मीन के नीचे है, उसी ने इसे उठाया है।”

👉 मजबूती अक्सर गुमनाम होती है।
👦🏻👨🏻🏢

श्रैयाँस कोठारी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03