एक छोटी सी कहानी 43
☝🏼एक छोटी सी कहानी
👴 दादाजी हर सुबह पार्क में तेज़ चलकर आते थे।
👦 पोता बोला – "इतनी उम्र में ये सब क्यों? आराम करिए ना!"
दादाजी मुस्कराए –
"बेटा, ज़िंदगी लंबी नहीं, स्वस्थ चाहिए... ताकि अपने पैरों पर मुस्कुरा सकूं, दूसरों के सहारे नहीं।"
👉🏼"स्वस्थ शरीर ही असली संपत्ति है — इसकी कीमत बीमार पड़ने के बाद मत समझो।"
🙏🏼श्रैयाँस कोठारी
Comments
Post a Comment