एक छोटी सी कहानी 27
☝🏼एक छोटी सी कहानी
बेटा – “पापा, मुझे डर क्यों लग रहा है?”
पिता – “क्योंकि तू अभी अंधेरे में है।”
“तो क्या करूँ?”
“बस एक दिया जला… डर/अंधेरा खुद भाग जाएगा।”
👉 अंधेरा ताकतवर नहीं होता, बस तब तक रहता है जब तक रोशनी नहीं आती।
⚫🪔🌞
श्रैयाँस कोठारी
यह छोटी सी कहानी अत्यंत प्रेरणादायक है, एवं कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने और डटकर मुसीबतों का सामने करने का पाठ देती है।
ReplyDeleteध्यानवाद 🙏🏻
👍👌
ReplyDelete