एक छोटी सी कहानी 36

☝🏼एक छोटी सी कहानी 

बहू थकी हुई थी, चुपचाप बैठी थी।

सास उसका सिर सहलाने लगीं – "जब मैं नई-नई आई थी, तब मुझे भी किसी ने ऐसे ही सिर पर हाथ रखा था।"

दोनों की आँखें नम थीं।

👉 थोड़ा सा स्नेह, दिल का रिश्ता जोड़ता है।

🙏🏼श्रैयाँस कोठारी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03