एक छोटी सी कहानी 109
☝एक छोटी सी कहानी
सास (मन में): “ये बहू कभी
मेरे करीब क्यों नहीं आती?”
बहू
(मन
में):
“माँजी मुझे अपनापन क्यों नहीं दिखातीं?”
दोनों सालों
तक
चुप
रहीं।
एक दिन…
बहू: “माँजी, मैं आपको समझ नहीं पाई।”
सास
(मुस्कुराकर):
“और मैं तुझे बोलकर समझा नहीं पाई।”
👉 सास–बहू के रिश्ते में सबसे बड़ी दूरी, बोलने और सुनने की कमी है।
🪻श्रैयाँस कोठारी
Comments
Post a Comment