एक छोटी सी कहानी 185

☝🏼एक छोटी सी कहानी

तनु: “छोटे-छोटे habits क्या बदलेंगे?”
रिया: “दिन बदलेंगे… और दिन मिलकर जिंदगी।”

👉 आदतें छोटी दिखती हैं, असर बहुत बड़ा होता है।

🙏🏼श्रैयाँस कोठारी


Comments

  1. बूंद से धारा, धारा से नदियां,
    नदियों से सागर बनता है।
    छोटी-छोटी ईंटों से ही,
    महल जैसा घर बनता है।

    गड्डी सौ की भी गिनते तो,
    एक-एक ही गिनते हैं।
    होती टंकी खाली जल बिन्दु
    एक-एक जब गिरते हैं।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03