एक छोटी सी कहानी 137

☝🏼एक छोटी सी कहानी

पंकज (पहाड़ को देखते हुए): “तेरे ऊपर चढ़ना बहुत मुश्किल है।”

पहाड़: “अगर आसान होता, तो मंज़िल कहलाता नहीं, अगर हर कोई चढ़ जाता, तो ऊँचाई की कीमत कौन समझता?।”

👉 बड़े सपनों का रास्ता कभी आसान नहीं होता, पर पहुँचना मुमकिन होता है, अगर सही दिशा में शुरुआत की जाए। 

⛰️श्रैयाँस कोठारी

Comments

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03