एक छोटी सी कहानी 133

☝🏼एक छोटी सी कहानी 

आसमान में हल्के फुल्के बादलों को देख राहुल: “छाता क्यों साथ रखूँ? लगता नहीं है कि आज बरसात होगी।”

राजीव: “छाता सिर्फ बरसात से ही नहीं, अचानक आई बरसात से भी बचाता है।”

कुछ देर बार बूंदें गिरने लगी...☔

👉 रोकथाम इलाज से बेहतर है (prevention is better than cure).

🤓श्रैयाँस कोठारी

Comments

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03