एक छोटी सी कहानी 117
☝ एक छोटी सी कहानी
माँ: “तुम फिर रात 2 बजे तक फोन पर क्यों हो?”
संतोष: “बस एक वीडियो देख रहा था…”
माँ (धीरे से): “तेरी नींद छिन रही है, आँखें थक रही हैं, और दिमाग भी। खुशी, स्वास्थ्य और यादें—सब चुपचाप निकल रहे हैं।”
👉 Screen Time ज्यादा होना सिर्फ टाइम नहीं लेता, ज़िंदगी भी छीन लेता है।
🪻श्रैयाँस कोठारी
Comments
Post a Comment