एक छोटी सी कहानी 114
☝🏼एक छोटी सी कहानी
वेदांत - “मेरा चार्जर क्यों उठा लिया तूने!”
वेदिका - “तू खुद तो कभी देता नहीं!”
थोड़ी देर बाद, वैदिका (एक कप चाय लाकर) “चार्जर तो रख ले, लेकिन चाय ठंडी मत होने देना।”
वेदांत “अरे, तू मेरा चार्जर रख ले, लेकिन मूड गरम मत करना।”
झगड़ा खत्म हुआ या नहीं, बस प्यार में घुल गया। ❤️
👉🏼 जहाँ प्यार सच्चा हो, वहाँ नाराज़गी भी मुस्कराकर खत्म हो जाती है। 💖
🪻श्रैयाँस कोठारी
🙏
ReplyDelete