एक छोटी सी कहानी 97

☝🏼एक छोटी सी कहानी 

रीना (मोबाइल पर स्क्रॉल करते हुए): “देख न, सब कितना अच्छा कर रहे हैं… उनकी लाइफ़ कितनी परफेक्ट लगती है।”

सोनल (मुस्कराकर): “फोन में झाँककर तू उनकी लाइफ़ देखती रहेगी, तो अपनी लाइफ़ में सुधार कब करेगी?”

👉 दूसरों की ज़िंदगी में झाँकने से अच्छा है अपनी ज़िंदगी को सँवारना।

🌹श्रैयाँस कोठारी

Comments

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03