एक छोटी सी कहानी 96

☝🏼एक छोटी सी कहानी

👩🏻 सुमन: तुम कभी मेरी बात ध्यान से सुनते ही नहीं!

👨🏻 नितिन: सुनता तो हूँ, पर जवाब जल्दी दे देता हूँ।

👩🏻 सुमन: कभी-कभी जवाब से ज़्यादा बस सुनना ही काफी होता है।

(नितिन मुस्कुराकर उसका हाथ पकड़ लेता है ❤️🙂)

👉 रिश्तों में सबसे बड़ी समझ यही है—हर बार जवाब नहीं, कभी-कभी सिर्फ साथ चाहिए।

🌹श्रैयाँस कोठारी

Comments

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03