एक छोटी सी कहानी 84

☝🏼एक छोटी सी कहानी 

रीना–अमित रोज़ झगड़ते थे।

एक दिन अमित – “हमारे वैवाहिक जीवन में शांति क्यों नहीं रहती?”

रीना – “क्योंकि हम दोनों की चाह है कि हमारी आवाज़ आख़िरी गूंज बने।”

अमित मुस्कुराया – “अब से आख़िरी शब्द ‘सॉरी’ और ‘थैंक यू’ होंगे।

उस दिन से खटपट कम होने लगी।

👉 दांपत्य जीवन की मिठास बड़े वादों से नहीं, छोटे-छोटे शब्दों से आती है।
❤️

🙏🏼श्रैयाँस कोठारी

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03