एक छोटी सी कहानी 61

☝🏼एक छोटी सी कहानी

पंकज: पापा, आज़ादी मिली कब?

पापा: 15 अगस्त, 1947, अनेक वीरों के बलिदान के बाद। लेकिन जब देश का हर नागरिक ईमानदारी, सफाई और भाईचारे का झंडा अपने दिल में फहराएगा… तभी असली आज़ादी होगी।

पंकज: और खोएगी कब?

पापा: जब हम अच्छे नागरिक होना छोड़ देंगे। 

👉🏼 असली स्वतंत्रता वीरों के बलिदान से मिलती है और हमारे कर्मों से बची रहती है। झंडा हवा में नहीं, दिल में फहराना ही सच्ची स्वतंत्रता है 🇮🇳

🙏🏼श्रैयाँस कोठारी

Comments

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03