एक छोटी सी कहानी 50
☝🏼एक छोटी सी कहानी
सास ने ससुर से कहा,
"इतनी-सी बात तो बहू को समझ लेनी चाहिए थी।"
उधर बहू ने भी अपने पति से कहा,
"मां जी को इतनी-सी बात तो समझ लेनी चाहिए थी।"
घर एक ही था, दीवारें भी एक थीं…
पर समझ — एक दीवार पार न कर सकी।
👉🏼बस एक "मैं ही सही हूं" की जिद और "वो समझ जाता तो…" की उम्मीद काफी होती है।
समझ अगर दो तरफा हो, तो घर दीवारों से नहीं — दिलों से जुड़ता है। 🕊️
🙏🏼श्रैयाँस कोठारी
खूब निभाया वादा
ReplyDeleteशतक बन गया आधा
रोज सुबह उठता हूं
बौद्धिक प्रात राश पाता हूं
चाय को छोड़ दिया है
अब इसका नशा किया है
स्फूर्ति सी पाता हूं
प्रथम प्रात चाहता हूं
श्री आलोक दूगड़
(whatsapp के माध्यम से प्राप्त)
फारबिसगंज