एक छोटी सी कहानी 48

☝🏼एक छोटी सी कहानी 

कार्लसन ने हारते ही मेज पर ज़ोर से हाथ पटका –
"यह नहीं हो सकता!" 😡

दूसरी ओर, गुकेश ने जीत के बाद बस हल्की-सी मुस्कान दी।
ना कोई उछाल, ना कोई शोर… बस गहरी शांति। 😌

एक ने हार कर अपना आपा खो दिया,
दूसरे ने जीतकर भी अपना संतुलन नहीं खोया।

👉 सच्ची महानता सिर्फ जीतने में नहीं, जीत को सम्भालने में होती है।

🙏🏼श्रैयाँस कोठारी

Comments

Popular posts from this blog

एक छोटी सी कहानी 02

हे प्रभु यह तेरापंथ -1

एक छोटी सी कहानी 03